Dec 17, 2024, 10:44 AM IST
मसूरी की ये 6 जगहें आपके मन को मोह लेंगी
Akanchha Singh
भारत के मसूरी को पहाड़ों की रानी के नाम से जाना जाता है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मसूरी 35 किमी की दूरी है. वहीं यह समुद्र तल से 2005 मीटर की ऊंचाई पर है.
आइए जानते हैं मसूरी की बेहतरीन घूमने वाली जगहें.
केम्प्टी फॉल मसूरी की सबसे फेमस जगहों में से एक मानी जाती है.
जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी की सबसे ऊंची जगहों में से एक मानी जाती है. वहीं इस जगह पर पहुंचने के लिए कुछ कि.मी का ट्रेक करना पड़ता है.
जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी की सबसे ऊंची जगहों में से एक मानी जाती है. वहीं इस जगह पर पहुंचने के लिए कुछ कि.मी का ट्रेक करना पड़ता है.
कंपनी गार्डन को भी मसूरी की सबसे अच्छी जगह माना जाता है. यहां आपको चारो तरफ फूल देखने को मिल जाएंगे.
मसूरी का मॉल रोड तो हर किसी पसंदीदा जगह है. यहां पर लोगों को टहलने में काफी मजा आता है.
मसूरी लेक भी काफी सुंदर जगह है. यहां की झील इसे काफी खूबसूरत बनाती है.
Next:
इस शराब के सेवन से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती
Click To More..