Dec 27, 2024, 02:27 PM IST
ये हैं दिल्ली के 8 छिपे हुए टूरिस्ट प्लेस
Akanchha Singh
दिल्ली में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जो लोगों के बीच काफी फेमस है.
लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जिसके बार में हर कोई नहीं जानता होगा.
दिल्ली के हौज खास के पास बसी नीली मस्जिद घूमने के लिए अच्छी जगह है. ये 14वीं शताब्दी में बनी थी. साथ ही इसका रंग नीला है.
दिल्ली के हौज खास के पास बसी नीली मस्जिद घूमने के लिए अच्छी जगह है. ये 14वीं शताब्दी में बनी थी. साथ ही इसका रंग नीला है.
दिल्ली के हौज खास के पास बसी नीली मस्जिद घूमने के लिए अच्छी जगह है. ये 14वीं शताब्दी में बनी थी. साथ ही इसका रंग नीला है.
दिल्ली के कनॉट प्लेस में बना अग्रसेन की बावली भी लोगों के लिए बेस्ट जगह है. इसके बारे में भी कम लोग ही जानते होंगे
यहां पर धौला कुआं के पास वॉर सेमेट्री बनी हुई है जो सैनिकों के बलिदान को याद कर चीजें बनाई गई हैं.
यहां पर धौला कुआं के पास वॉर सेमेट्री बनी हुई है जो सैनिकों के बलिदान को याद कर चीजें बनाई गई हैं.
इसके बाद आता है महरौली में बना जहाज महल. ये हमारे इतिहास का खूबसूरत नमूना है.
मिर्जा गालिब की हवेली के बारे में भी कम लोग ही जानते होंगे. यहां पर साहिब की कई चीजों को रखा गया है.
दिल्ली में बना हिजड़ों का खानकाह के बार में भी कम लोग ही जानते होंगे. यहां पर आपको उनकी कब्र देखने को मिल सकती है.
दिल्ली के संजय वन के बार में भी कम लोग ही जानते हैं. यहां के बारे में कहा जाता है कि यहां भूत-प्रेत रहते हैं.
Next:
सफलता के लिए बच्चे को सिखाएं ये बातें, वरना उठा सकता है गलत कदम, Vikas Divyakirti ने बताया
Click To More..