Dec 17, 2024, 10:42 AM IST
ये हैं भारत के इतिहास की 3 सबसे ताकतवर शहजादियां
Akanchha Singh
भारत में जब-जब शक्तिशाली महिलाओं की बात आती है.
तो उसमें सबसे पहले नूरजहां का नाम आता है.
नूरजहां एक खूबसूरत और बुद्धिमान महिला थी. उन्होंने जहांगीर से 1611 ई में शादी की थीं. ऐसा कहा जाता है कि पर्दे के पीछे से वही शासन चलाया करती थी.
बता दें कि गुलबदन बेगम भी अपने समय कि सबसे ताकतवर रानी थी. बता दें कि गुलबदन बानों हुमायूं की सौतेली बहन और अकबर की बुआ थीं.
गुल बदन बेगम ने मुगल साम्राज्य को विस्तार देने का काम किया था.
जहांआरा भी अपने समय की सबसे ताकतवर रानी थी. जहांआरा सम्राट शाहजहां और मुमताज महल की सबसे बड़ी बेटी थीं.
साथ ही वह मुगल सम्राट औरंगजेब की बड़ी बहन भी थीं. ये अपने पिता के समय की सबसे शक्तिशाली महिला थी.
जहांआरा ने ही चांदनी चौक की रूपरेखा तैयार की थी.
Next:
आपके जीवन को नर्क बना सकती हैं ये 5 बुरी आदतें
Click To More..