Feb 15, 2025, 02:06 PM IST

ये हैं भारत की 5 सबसे ज्यादा कमाने वाली कंपनियां

Raja Ram

भारत की टॉप कंपनियां न केवल घरेलू बाजार में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. इनकी बाजार पूंजी (Market Capitalization) अरबों डॉलर में है.

इन कंपनियों का भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान है। यह ऊर्जा, आईटी, बैंकिंग और अन्य क्षेत्रों में भारत की आर्थिक शक्ति को दर्शाती हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ($234.13B). मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी है. यह पेट्रोलियम, टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सेवाओं में अग्रणी है.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ($162.86B).आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS दुनियाभर में अपने सॉफ्टवेयर और डिजिटल समाधान के लिए मशहूर है.

एचडीएफसी बैंक ($148.45B).एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है, जो डिजिटल बैंकिंग और ग्राहक सेवाओं में सबसे आगे है.

आईसीआईसीआई बैंक ($98.98B).ICICI बैंक अपने मजबूत नेटवर्क और वित्तीय सेवाओं के कारण भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक है.

इन्फोसिस ($94.12B).इन्फोसिस, भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जो क्लाउड कंप्यूटिंग और एआई में तेजी से आगे बढ़ रही है.