Apr 26, 2025, 08:01 AM IST
फोन में सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय
Anamika Mishra
Semrush Traffic की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय लोग फोन में सबसे ज्यादा Google.com पर जाते हैं.
वहीं, वीडियो के लिए भारतीयों की पहली पसंद YouTube है. इस पर हर महीने 5.29 बिलियन लोग विजिट करते हैं.
तीसरे नंबर पर जिस वेबसाइट पर भारतीय सबसे ज्यादा विजिट करते हैं वो Instagram है. इंस्टाग्राम पर हर महीने 942.18 मिलियन भारतीय विजिट करते हैं.
फेसबुक का क्रेज कम होने के बाद भी चौथे नंबर पर भारतीय सबसे ज्यादा Facebook यूज करते हैं.
वहीं पांचवें नंबर पर भारतीय सबसे ज्यादा WhatsApp वेबसाइट पर विजिट करते हैं. चैट करने के लिए ये लोगों की पहली पसंद है.
लोगों द्वारा AI को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में लोग ChatGPT को बेहद पसंद कर रहे हैं.
भारत में सातवीं सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली साइट Amazon.in है. शॉपिंग के लिए ये लोगों की पहली पसंद है.
Next:
क्या होती है किंग कोबरा की ड्राई बाइट
Click To More..