Dec 12, 2024, 02:11 PM IST
भारत में ये जगहें हैं सनराइज और सनसेट के लिए फेमस
Akanchha Singh
भारत में कई ऐसी जगहें जहां सनराइज और सनसेट का नजारा देख सकते हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहले आता है टाइगर हिल. यहां से कंचनजंगा की चोटियों पर सूरज की पहली किरण आराम से देखा जा सकता है.
आगारा का ताज महल भी इस लिस्ट में शामिल. यहां पर धूप की किरण पड़ने से इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है.
बता दें कि ताज महल का सफेद संगमरमर सूरज की रोशनी से चमकता है.
बता दें कि ताज महल का सफेद संगमरमर सूरज की रोशनी से चमकता है.
साथ ही यहां के गुरु शिखर और नक्की लेक से सनसेट का मजा लिया जा सकता है.
इतना ही नहीं श्रीनगर की डल लेक पर जब सूरज की पहली किरण पड़ती है वहां का नजारा देखने लायक होता है.
उदयपुर को सिटी ऑफ लेकिस के नाम से जाना जाता है. ये अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
वहीं पिछौली झील से पर्यटकों को सनसेट का अलग ही मजा मिलेगा. यहां का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है.
Next:
ये हैं भारत के 5 सबसे आलीशान महल
Click To More..