Dec 20, 2024, 08:44 AM IST

मुगलों के महल में क्यों लगाए जाते थे ये जंगली फल?

Smita Mugdha

मुगल बादशाहों ने आलीशान महल बनाने के साथ ही महलों में खूबसूरत बगीचे भी बनाए थे. 

मुगलों के बनाए इन बगीचों में देश-विदेश से मंगाए फूलों और फलों के पौधे लगाए जाते थे जिनकी देखभाल होती थी. 

इन बगीचों में खास तौर पर कुछ जंगली और जहरीले बीजों वाले, जैसे कि धतूरा, क्रॉक्स वगैरह के पौधे भी लगाए जाते थे. 

इन जगंली और जहरीले पौधों को लगाने के पीछे की वजह जानकर भी आप हैरान रह जाएंगे. 

इनमें से कुछ जंगली और जहरीले फलों का इस्तेमाल बादशाहों की अय्याशी को छुपाने के लिए होती थी. 

अन्नानास, बीजस, क्रॉक्स, पपीता जैसे फल पुराने समय में गर्भपात के लिए इस्तेमाल किया जाता था. 

कई बार अनचाहे गर्भ को खत्म करने तो कभी-कभी जहरीले बीजों का इस्तेमाल किसी को मारने के लिए किया जाता था. 

मुगलों के दरबार में रानियों की सेवा के लिए कई दासियां होती थीं और बादशाहों और शहजादों के उनसे संबंध आम बात थे.

आज भी गर्भावस्था में पपीता, अन्नानास, कटहल जैसे कई फल नहीं खाने की सलाह दी जाती है.