Mar 20, 2025, 02:11 PM IST

कुतुब मीनार के ठीक बगल में है ये भूतिया जगह, आती हैं अजीब आवाजें

Sumit Tiwari

दिल्ली स्तिथ कुतुब मीनार को देखने तो सभी लोग गए ही होंगे. 

लेकिन आज हम आपको कुतुब मीनार के पास स्थित एक भूतिया जगह के बारें में बताने जा रहे हैं.

कुतुब मीनार के पास एक भूतिया मस्जिद स्थित हैं. ये कोई साधारण मस्जिद नहीं हैं. 

लोग कहते हैं कि इस मस्जिद के आसपास असमान्य घटनाएं होती हैं.

इस मस्जिद का नाम जमाल कमाली मस्जिद है.  ये मुगल कालीन इमारत हैं.

लोग कहते है कि इस मस्जिद में जिन्न-जिन्नाद का वास हैं. यहां पैरानॉर्मल एक्टिविटी होती हैं. 

यहां पर रात के समय में किसी के हंसने की आवाजें भी आती रहती हैं. 

हालांकि कई लोगो का मानना है कि ये सभी बातें मनगढ़ंत हैं.