Apr 19, 2024, 05:39 PM IST

देश की ये IIT है IAS-IPS की फैक्ट्री

Kuldeep Panwar

हर साल UPSC Exam पास करने वाले युवाओं में सबसे बड़ी संख्या इंजीनियरों की होती है. इसमें भी एक IIT का दबदबा सबसे ज्यादा रहता है.

आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि उत्तर प्रदेश का 'मैनचेस्टर' कहलाने वाले कानपुर की IIT Kanpur अब तक 600 से ज्यादा IAS-IPS दे चुकी है.

इस बार UPSC 2023 Topper बने लखनऊ निवासी आदित्य श्रीवास्तव ने भी IIT कानपुर से ही इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

आदित्य श्रीवास्तव ने 2014 से 2019 तक IIT कानपुर से BTech की और इसके बाद UPSC क्रैक कर पहले IPS और अब IAS बन गए हैं.

IIT कानपुर एल्युमिनाई एसोसिएशन के डाटा के मुताबिक, देश में 600 से ज्यादा IAS-IPS ऐसे हैं, जिन्होंने इस IIT से बीटेक या एमटेक किया है.

न्यूज-18 की मुताबिक, इस डाटा के हिसाब से 300 लोग ऐसे हैं जो IIT कानपुर से निकलकर UPSC की अलग-अलग सेवाओं में काम कर रहे हैं.

IIT कानपुर से पासआउट होने के बाद यूपीएससी क्रैक करने वाली प्रमुख हस्तियों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी भी शामिल हैं.

सीनियर IAS अफसर अवनीश अवस्थी इस समय भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार के तौर पर तैनात हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के मौजूदा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा हैं. इस सीनियर IAS अफसर ने भी IIT कानपुर से ही अपनी पढ़ाई की है.