Feb 27, 2025, 02:20 PM IST

यह है भारत की सबसे साफ नदी

Raja Ram

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक नदी ऐसी भी है जिसका पानी कांच की तरह पारदर्शी है?

इस नदी का पानी इतना साफ है कि आप इसका तल देख सकते हैं और अपना चेहरा भी इसमें देख सकते हैं!

यह नदी किसी चमत्कार से कम नहीं, इसे दुनिया की सबसे साफ नदियों में गिना जाता है.

पर्यावरणविद भी मानते हैं कि इस नदी जैसी स्वच्छता कहीं और देखना मुश्किल है.

इस नदी की सफाई का राज क्या है? कौन इसे इतना स्वच्छ बनाए रखता है?

यह नदी मेघालय के खूबसूरत जयंतिया हिल्स के दावकी गांव में बहती है.

इसका नाम उमनगोत नदी है, जिसे साफ रखने में स्थानीय लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

यह नदी घने जंगलों से होकर गुजरती है, जिससे इसका पानी प्राकृतिक रूप से शुद्ध रहता है.