Aug 2, 2024, 07:44 PM IST

200 साल पहले अंग्रेजों ने बसाया था भारत का पहला हिल स्टेशन

Sumit Tiwari

क्या आप जातने है कि भारत का पहला हिल स्टेशन कौन सा है. 

इस हिल स्टेशन करीब 200 साल पुराना है, इसे अंग्रेजों ने बसाया था.

इस हिल स्टेशन को इसकी सुंदरता की वजह से पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. 

हम मसूरी हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं. यहां दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं.

मसूरी हिल स्टेशन की स्थापना के लिए अंग्रेजों ने 1820 में मसूरी में जमीन खरीदी थी.

अंग्रेजों ने इसको 1823 तक पूरी तरह विकसित कर लिया था, लेकिन भारतीयों के आने पर पाबंदी लगा दी. 

मसूरी हिल स्टेशन सुमद्र तल से 6758 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

नेचर को करीब से देखने के इच्छुक सैलानियों के लिए यह जगह घूमने के लिए एकदम परफेक्ट है.