May 6, 2025, 11:39 AM IST
ये है दुनिया का पहला शुद्ध शाकाहारी शहर
Raja Ram
इस शहर में न तो मांस बिकता है, न मछली, और न ही अंडे. यहां हर चीज शुद्ध शाकाहारी है.
यह स्थान आस्था, शांति और अहिंसा का प्रतीक है. यहां हर कदम पर अध्यात्म की अनुभूति होती है.
यह शहर न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में अपनी विशेषता के लिए जाना जाता है.
गुजरात में स्थित पालीताना को जैन धर्म का वैकुंठ कहा जाता है. यहां शत्रुंजय पर्वत पर 900 से अधिक मंदिर हैं.
जैन धर्म में जीवों की रक्षा और अहिंसा को सर्वोपरि माना गया है. यही भावना इस शहर की आत्मा है.
जैन साधुओं के अनशन के बाद सरकार ने यहां मांस, मछली और अंडों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी.
पालीताना विश्व का पहला और एकमात्र ऐसा शहर बना जिसे कानूनी रूप से पूर्ण शाकाहारी घोषित किया गया.
Next:
भारत की वो 5 ऐतिहासिक धरोहरें जो करती हैं सबसे ज्यादा कमाई
Click To More..