Feb 24, 2025, 02:13 PM IST

ये मुगल बादशाह बुनता था टोपियां 

Anamika Mishra

बाबर से लेकर औरंगजेब तक मुगल शासकों ने भारत में शासन किया.

मुगल काल का सबसे क्रूर शासक औरंगजेब को माना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं की औरगजेब टोपियां बुनता था.

यह तो आप जानते ही होंगे कि इस्लाम में टोपी पहनने की परंपरा काफी पुरानी है.

औरंगजेब को खाने-पीने, वेशभूषा से लेकर हर चीज का काफी शौक था.

ऐसे में औरंगजेब अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुरान की नकल करता था और टोपियां भी बुनता था.

इतिहासकारों का मानना है कि यह बात बकवास है, वही कुछ लोगों का कहना है कि इन टोपियों से कमाए हुए पैसे उसने अपने अंतिम समय में इस्तेमाल किए थे. 

इतिहासकारों का मानना है कि यह बात बकवास है, वही कुछ लोगों का कहना है कि इन टोपियों से कमाए हुए पैसे उसने अपने अंतिम समय में इस्तेमाल किए थे.