Apr 20, 2024, 12:16 PM IST

शापित है ये महल, आज भी नाम लेने से लोग डरते हैं

Smita Mugdha

राजस्थान के अलवर में स्थित भानगढ़ किला डरावनी जगह के तौर पर जाना जाता है. 

आलम यह है कि रात को तो छोड़िए दिन में भी यहां कोई आसपास आने से डरता है और इस किले में प्रवेश वर्जित है.

भानगढ़ किले का निर्माण आमेर के राजा भगवंत सिंह ने अपने छोटे बेटे माधो सिंह के लिए 1573 ई. में करवाया था. 

 माधो सिंह का उत्तराधिकारी उनके पुत्र छत्र सिंह हुए जिनकी बेटी राजकुमारी रत्नावती थीं. 

रत्नावती की खूबसूरती की वजह से दूर-दराज के राजाओं ने रिश्ता भेजा था और एक काला जादू करने वाले तांत्रिक भी उन पर फिदा था. 

तांत्रिक ने काला जादू कर एक इत्र की बोतल राजकुमारी को दी, ताकि उसके प्रभाव में उससे प्यार करने लगे. 

रत्नावती को यह बात पता चली, तो उन्होंने बोतल फेंक दी जिसके नीचे दबकर तांत्रिक की मौत हो गई थी. 

कहा जाता है कि मरने से पहले तांत्रिक ने महल को शाप दिया कि यह भुतहा और डरावनी जगह बन जाएगा. 

ऐसी मान्यता है कि इसके बाद ही भानगढ़ की सेना अगले साल एक युद्ध में हार गई और किले का वैभव भी खत्म हो गया.

नोट: यहां सामान्य मान्यता के आधार पर जानकारी दी गई है, किसी तरह के अंधविश्वास को बढ़ाना उद्देश्य नहीं है.