हरियाली, चट्टानों के बीच से बहती धारा और शांत वातावरण... ये जगह इतनी प्यारी है कि पहली नजर में यकीन ही नहीं होता कि आप भारत में हैं!
यहां तक पहुंचने के लिए किसी वाहन की जरूरत नहीं, न बाइक, न कार! यहां का रास्ता सिर्फ ट्रेकिंग से तय किया जा सकता है, जो इसे और खास बनाता है.
यह जगह आपको चियांग माई के पास के थाई लैगून की याद जरूर दिलाएगी. तस्वीरें देखेंगे तो खुद सोच में पड़ जाएंगे — भारत या थाईलैंड?
काई से ढके पत्थर, देवदार के घने जंगल और एकदम प्राकृतिक तालाब, ये सब मिलकर इसे बाकी हिल स्टेशनों से अलग बनाते हैं.
यहां आते हुए आप ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क, सेरोलसर झील और छोई झरने की सैर भी कर सकते हैं.
कुल्ही कटंडी प्रकृति का वो खजाना है, जिसे लाइफ में कम से कम एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए!
हिमाचल प्रदेश की इस खूबसूरत जगह का नाम है कुल्ही कटंडी, जिसे स्थानीय लोग वीर की आर के नाम से भी जानते हैं. जिभी, तीर्थन घाटी में बसी यह जगह दिल चुरा लेती है.