Dec 6, 2024, 01:08 PM IST

भारत की ये नदी हो चुकी है विलुप्त

Akanchha Singh

भारत में कई नदियां हैं.

लेकिन लोगों के मन में एक सवाल ये जरूर रहता है कि भारत की सबसे पुरानी नदी कौन सी है

लेकिन लोगों के मन में एक सवाल ये जरूर रहता है कि भारत की सबसे पुरानी नदी कौन सी है

भारत की सबसे पुरानी नदी सरस्वती नदी है जो अब विलुप्त हो चुकी है. 

भारत की सबसे पुरानी नदी सरस्वती नदी है जो अब विलुप्त हो चुकी है. 

सरस्वती नदी प्राचीन भारत की सबसे प्रमुख नदी हुआ करती थी.

इस नदी का उल्लेख वेदों, पुराणों और अन्य प्राचीन ग्रंथों में भी मिल जाता है.

वहीं सरस्वती नदी का प्रवाह अपने समय-समय पर बदलता रहता है.

प्राचीन समय में ये नदी सिंधू नदी के साथ मिलकर अरब के सागर में गिरती थी.

सरस्वती नदी के सूखने को लेकर विद्वानों की अलग-अलग राय है.

कुछ का कहना है कि सरस्वती नदी तिब्बत में हिमालय की पहाड़ियों में भूकंप के कारण सूख गया.

कुछ का कहना है कि ये नदी मानव गतिविधियों के कारण सूख गई.