Apr 27, 2025, 11:47 AM IST
भारत के इस राज्य में हैं सबसे ज्यादा बांध
Smita Mugdha
बांध नदियों और झीलों के पानी को इकट्ठा करते हैं, जिससे सूखे के दौरान जल की आपूर्ति सुनिश्चित होती है.
इसी तरह से बांध बाढ़ के पानी को भी नियंत्रित करने का काम करते हैं और यह कृषि के लिए सिंचाई का प्रमुख साधन हैं.
आधुनिक भारत में बांध जलविद्युत उत्पादन और सिंचाई के लिए बनाए गए और खाद्यान्न आत्मनिर्भरता में बांध अहम कारण भी बने हैं.
क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बांध हैं? जवाब जानकर शायद आपको हैरानी भी हो सकती है.
भारत में सबसे अधिक बांध महाराष्ट्र राज्य में हैं. वर्ष 2014 के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 1845 बांध हैं.
दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश (905 बांध) और गुजरात (666 बांध) जैसे राज्य हैं. इन प्रदेशों की तरक्की में बांधों का अहम योगदान है.
महाराष्ट्र का सबसे बड़ा बांध कोयना बांध है, जो यह सतारा जिले में कोयना नदी पर बनाया गया है.
सूखे और कम बारिश की स्थिति में बांधों का पानी फसलों के लिए जीवनदायिनी साबित होता रहा है.
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने बांधों को आधुनिक भारत का मंदिर कहा था.
Next:
भारत का पेरिस कहते हैं इस खूबसूरत शहर को, पहली फुर्सत में घूम आएं
Click To More..