Dec 3, 2024, 01:16 PM IST

भारत के इस शहर को कहा जाता है मोतियों का 'शहर'

Akanchha Singh

भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है. 

भारत अपनी संस्कृति, समृद्ध इतिहास और परंपराओं के लिए देश दुनिया में जाना जाता है.

भारत अपनी संस्कृति, समृद्ध इतिहास और परंपराओं के लिए देश दुनिया में जाना जाता है.

लेकिन क्या आपके पता है भारत के किस राज्य को कहा जाता है मोतियों का शहर. 

बता दें कि हैदराबाद को मोतियों के शहर के नाम से जाना जाता है.

हैदराबाद को मोतियों का शहर इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां के चंदापेट गांव में मोतियों की ड्रीलिंग की जाती है.

इतना करने के बाद मोतियों का धूप में ब्लीच किया जाता है और फिर धूप में सूखा कर छोड़ दिया जाता है.

वहीं इन मोतियों को मांग के हिसाब से आकार दिया जाता है. इन मोतियों की मांग मार्केट में बहुत अधिक रहती है

इन मोतियों के आस-पास  काले और गुलाबी मोती जो दुर्लभ मोतियों में आते हैं.