Nov 29, 2024, 02:01 PM IST

भारत के इस गांव में घूमने के लिए लगता है टिकट

Sumit Tiwari

आप अक्सर जब कही मॉल, जू या फिर हिल स्टेशन पर घूमने जाते हैं. तो टिकट लगता है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां जाने के लिए आपको टिकट लेनी पड़ेगी.

हम सही कह रहे हैं यूपी के इस गांव में घूमने के लिए आपको टिकट लेना पड़ेगी.

इस गांव का नाम खुरपी नेचर विलेज है. ये गांव गाजीपुर जिले में स्थित है. 

इस गांव को घूमने के लिए आपको 20 रुपये का टिकट लेना पडे़गा. 

गांव की सीमा के बाहर एक गेट लगा हुआ है. जहां पर आपको टिकट लेना पड़ेगा.

यहां पर एक रसोई है जिसे प्रभु की रसोई कहा जाता है.

इस रसोई में रोज 100- 150 लोगों के लिए खाना बनता है. जो गरीबों में बांटा जाता है.