Feb 5, 2024, 11:20 PM IST

बिहार का वो मंदिर जहां ढेला फेंकने से होती है मनोकामना पूरी

Kavita Mishra

मंदिरों में भगवान को फल-फूल, माला, मिठाई जैसी चीजें चढ़ाया जाता हैं. 

मंदिर में भगवान को खुश करने के लिए कई तरह के व्यंजनों का भी भोग लगाते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बातएंगे, जहां ढेला फेंकने से मनोकामना पूरी होती है. 

गया जिले के सोनपुर गांव में ढेलमरवा बाबा हैं. 100 साल से भी ज्यादा समय से ढेलमरवा बाबा के प्रति अनोखी आस्था चली आ रही है. 

 इस मार्ग से गुजरने वाले जो भी लोग होते हैं, वह यहां पहुंचते ही पांच ढेले यहां जरूर फेंकते हैं और उसके बाद यात्रा करते हैं.

 यहां की आस्था इस कदर फैली है कि बिहार के अलावा दूसरे राज्यों से भी लोग यहां मन्नत मांगने आते हैं.

इस ढेलमरवा बाबा को मनोकामना पूर्ण करने वाले बाबा के रूप में भी माना जाता है.

 यही वजह है कि दूर-दूर से लोग यहां आते हैं और ढेला फेंक कर अपनी श्रद्धा जताते हैं और मन्नत मांगते हैं.

यहां के लोगों का कहना है कि इस स्थान की बड़ी महता है. ढेलमरवा बाबा मन्नतों को पूरा करते हैं.