May 9, 2025, 11:25 PM IST

भारतीय सेना के 5 ऐसे ऑपरेशन, जिनसे पूरी दुनिया में बजा डंका

Raja Ram

भारत की सेना सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि जरूरत पड़ने पर इतिहास रच देती है. जानिए ऐसे 5 मिशन जिन्होंने दुनिया को चौंका दिया.

ये ऑपरेशन सिर्फ युद्ध नहीं थे, ये वो पल थे जब भारतीय सेना ने असंभव को संभव कर दिखाया. कौन से थे ये ऑपरेशन? आइए जानते हैं.

ऑपरेशन कैक्टस लिली (1971).पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तान सेना को हराने के लिए 1971 में यह अभियान चलाया गया. 93,000 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश का जन्म हुआ.

ऑपरेशन मेघदूत (1984). सियाचिन ग्लेशियर पर पहला कब्ज़ा भारतीय सेना ने जमाया। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र पर आज भी भारत का झंडा बुलंद है.

ऑपरेशन कैक्टस (1988). मालदीव में तख्तापलट रोकने के लिए भारतीय सेना ने 48 घंटे के भीतर स्थिति पर काबू पाया और लोकतंत्र को फिर से बहाल किया.

ऑपरेशन विजय (1999).कारगिल युद्ध में दुश्मनों ने ऊंची पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया था. भारतीय सेना ने उन्हें पीछे धकेलकर हर चोट पर तिरंगा फहराया.

सर्जिकल स्ट्राइक (2016).उरी हमले के बाद भारत ने दुश्मन की धरती पर घुसकर आतंकियों को निशाना बनाया। यह नया भारत था, जो जवाब देना जानता है.