Apr 24, 2024, 12:47 PM IST

ये है भारत का सबसे अमीर शहर

Smita Mugdha

Henley & Partners की 2023 की रिपोर्ट में भारत के शहरों की आर्थिक स्थिति को लेकर विस्तार से रिपोर्ट बनाई गई थी. 

इस रिपोर्ट में देश के 5  सबसे अमीर शहरों की भी लिस्ट बनाई गई थी, आइए जानते हैं कौन सा शहर टॉप पर है. 

अमीरी के मामले में हैदराबाद लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. शिक्षा और टूरिज्म के अलावा शहर में आईटी कंपनियां भी हैं.

चौथे नंबर पर इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है. 

इस लिस्ट के मुताबिक तीसरे नंबर पर भारत की सिलकॉन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु है. 

दूसरे नंबर पर लिस्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली है. दिल्ली में उद्योग, शैक्षिक संस्थान के साथ पर्यटन भी बड़ा आकर्षण है. 

देश का सबसे अमीर शहर कोई और नहीं बल्कि मायानगरी मुंबई है. मुंबई देश की कमर्शियल कैपिटल भी है. 

वैसे दिल्ली हो या मुंबई या भारत का कोई और शहर, हर शहर की अपनी कुछ खास विशेषता है. 

भारत के कई शहर अपने-आप में महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत समेटे हुए हैं.