Feb 15, 2024, 06:27 PM IST

दिल्ली के इन 8 किलों का इतिहास लाल किले से भी पुराना है

Puneet Jain

दिल्ली में केवल लाल किला ही नहीं बल्कि अन्य कई किले घूमने के लिए मौजूद हैं.

दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित लाल किले का निर्माण साल 1639 में मुगल बादशाह शाहजहां द्वारा करवाया गया था.

किला राय पिथौरा का निर्माण प्रसिध्द चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान द्वारा करवाया गया था.

पुराना किला का निर्माण 1533 ईस्वी में शेर शाह सूरी ने करवाया था.

तुगलकाबाद किले का निर्माण गयासुद्दीन तुगलक ने 1321 ईस्वी में करवाया था.

फिरोज शाह कोर्ट का निर्माण फिरोज शाह तुगलक ने 1354 ईस्वी में करवाया था.

1546 ईस्वी में सलीमगढ़ किले का निर्माण सूर शासक सलीम शाह सूरी ने बनवाया था.

जहांपनाह किले को तुगलक राजवंश के शासक मुहम्मद बिन तुगलक ने बनवाया था.

दिल्ली को मंगोल आक्रमण से बचाए रखने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने सिरी फोर्ट का निर्माण किया था.