Mar 21, 2025, 02:04 PM IST
ये है भारत का अनोखा गांव, जहां बैडरूम एक देश में तो किचन दूसरे देश में
Sumit Tiwari
अगर आपको एक ऐसे घर में रहना पड़ जाएं जहां किचन में पैर रखते ही देश बदल जाता है.
ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर ये सच है. आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है.
दरअसल भारत और म्यांमार देश की सीमा के बीच बसा ये गांव अपने आप में एक अलग पहचान रखता हैं.
नागालैंड का लोंगवा गांव मोन जिले में बसा हुआ हैं. ये जिले के सबसे बड़े गांवों में से एक हैं.
इस गांव के बीच से होकर भारत और म्यांमार की सीमा गुजरती हैं. इसलिए यहां के नागरिकों को दोहरी नागरिकता का लाभ मिलता हैं.
ये सीमा ग्राम प्रधान के घर से होकर गुजरती है, जो इसे दो हिस्सों में विभाजित करती है, एक भारत में और दूसरी म्यांमार में.
ग्रामीणों को सीमा पार करने के लिए वीजा की आवश्यकता नहीं होती है. यहां के लोग दोनों देशों में घूम सकते हैं.
Next:
किस साइंटिस्ट ने की थी ब्लड ग्रुप की खोज?
Click To More..