May 22, 2024, 11:36 AM IST

मुस्लिम बन गया था ये राजपूत राजा, यूपी के आजमगढ़ से खास नाता

Anamika Mishra

यूपी का आजमगढ़ जिला प्राचीन काल में कोसल राज्य का हिस्सा था.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ को दुर्वासा ऋषि की भूमि भी माना जाता है, दुर्वासा ऋषि का आश्रम फूलपुर में स्थित है.

शाहजहां के शासनकाल के दौरान 1665 में आजमगढ़ की स्थापना हुई थी. यह तमसा नदी के तट पर बसा हुआ है.

फुलवारिया नाम के प्राचीन ग्राम के स्थान पर राजा विक्रमजीत सिंह के बेटे आजम खान ने इस नगर की स्थापना की थी.

विक्रमजीत परगना निजामाबाद में मेहनगर के गौतम राजपूतों के वंशज थे, जिन्होंने अपने कुछ पूर्वजों की तरह इस्लाम अपनाया था.

उनकी मुस्लिम पत्नी थी जिससे दो बेटे हुए. उन्होंने अपने बेटों का नाम आजम और अजमत रखा. 

आजम खान ने अपने नाम पर शहर और किले का नाम आजमगढ़ रख दिया.

अजमत ने परगना सगरी में किले और आजमगढ़ बाजार का निर्माण करवाया था.

18 दिसंबर 1832 को आजमगढ़ जिला बना. सर थॉमसन को आजमगढ़ का पहला कलेक्टर चुना गया.

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.