Apr 16, 2024, 09:14 PM IST

UPSC में जामिया और AMU के 34 छात्रों ने मारी बाजी, जानें कितने मुस्लिम कैंडिडेट्स

Rahish Khan

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है.

इन नतीजों में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने पहली रैंक हासिल की है. जबकि अनिमेष प्रधान ने दूसरा और डोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरा स्थान हासिल किया है.

इस साल जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनवर्सिटी (AMU) के छात्रों ने भी परचम लहराया है. दोनों के 34 छात्रों ने कामयाबी हासिल की है.

इनमें जामिया रेजिडेंट कोचिंग से 31 और एएमयू की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) के 3 छात्रों ने यूपीएससी क्वालीफाई किया है.

जामिया मिलिया इस्लामिया से नौशीन ने 9वीं रैंक हासिल की है. नौशीन यूपी के गोरखपुर की रहने वाली हैं.

नौशीन ग्रेजुएशन में बीए करने के बाद यूपीएससी की पढ़ाई में जुट गई थीं. उन्होंने कड़ी मेहनत से ये एग्जाम क्लियर किया.

वहीं AMU के जुफिशां हक ने AIR 34, नाजिया परवीन ने 670 और अब्दुल्ला जाहिद ने 744 रैंक हासिल कर यूपीएससी क्रैक किया है.

दोनों यूनिवर्सिटी से 30 से ज्यादा मु्स्लिम कैंडिडेट्स ने यूपीएससी में बाजी मारी है.

इस साल की UPSC सिविल सेवा परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 51 मुस्लिम उम्मीदवारों ने अपना स्थान बनाया है, जिसमें से 5 टॉप 100 में शामिल हैं.

UPSC ने कहा कि कुल 1016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. रैंक के हिसाब से इनमें से IAS, IPS और IRS चुने जाएंगे.

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के चयन के लिए यूपीएससी हर साल 3 चरणों में परीक्षा अयोजित कराती है.