Apr 26, 2024, 12:05 AM IST

कब होगा UPSC 2025 का एग्जाम, जानें तारीख

Anamika Mishra

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी परीक्षा कार्यक्रम चेक कर सकते हैं.

परीक्षा कैलेंडर में बताया गया है, सिविल सेवा परीक्षा 2025 और भारतीय वन सेवा की परीक्षा 2025 दोनों एक ही दिन होगी. 

ये दोनों परीक्षाएं 25 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी.

दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होगी और 11 फरवरी तक चलेगी.

यूपीएससी की मेन परीक्षा 2025 अगले साल अगस्त में आयोजित की जाएगी.

इसी तरह, NDA और NA की परीक्षा 2025 और CDS की परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया भी एक साथ 11 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगी.

इन दोनों परीक्षाओं को 13 अप्रैल को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर सभी डेट चेक कर सकते हैं.