Aug 18, 2023, 07:04 PM IST

कहां है यूपी की सबसे ऊंची इमारत

Kuldeep Panwar

उत्तर प्रदेश में भी अब ऊंची बिल्डिंग बन रही हैं, लेकिन क्या आपको यूपी की सबसे ऊंची बिल्डिंग का पता है?

उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची बिल्डिंग दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 की स्पोर्ट्स सिटी में मौजूद है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची बिल्डिंग Brys Buzz है, जिसकी ऊंचाई करीब 300 मीटर है.

Brys Buzz बिल्डिंग में एक बेसमेंट समेत कुल 83 फ्लोर हैं, जिनमें 288 फ्लैट बन रहे हैं.

2013 में बननी शुरू हुई इस बिल्डिंग में फ्लैट पजेशन 2018 में शुरू होना था, फिलहाल यह होल्ड पर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से यह भारत की टॉप-10 ऊंची बिल्डिंग्स में भी 5वें नंबर पर है और Delhi-NCR की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. 

उत्तर प्रदेश में Brys Buzz से पहले सबसे ऊंची बिल्डिंग नोएडा सेक्टर-94 की सुपरटेक ट्विन टॉवर्स थी, जो अब ध्वस्त कर दी गई है.

यूपी में दूसरी सबसे ऊंची बिल्डिंग नोएडा सेक्टर-94 की Nova East और Nova West टावर्स हैं, जिनकी ऊंचाई 180-180 मीटर है.

मीडिया रिपोर्ट्स में नोएडा सेक्टर-18 की Wave One की ऊंचाई भी 179 मीटर बताई गई है.