Mar 18, 2024, 11:49 PM IST

STF ने पकड़ा 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग्स, कीमत जान पकड़ लेंगे माथा

Kavita Mishra

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 

वाराणसी में यूपी एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन कर एक ड्रग्स फैक्ट्री पर रेड डालकर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. 

आरोपियों की पहचान बड़ागांव थाना के तिवारीपुर गांव के संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली और पुवारी खुर्द के अतुल सिंह के रूप में हुई. 

 यहां से करीब 2.64 करोड़ रुपए 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग्स मेफेड्रोन जब्त की गई है.

इसे जानकर आपको अचरज हो रहा होगा कि यह कौनसी ड्रग्स है. 

अब आप यह जान लीजिए कि 'म्याऊं-म्याऊं' केवल कोड वर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जबकि इस ड्रग्स का नाम मेफेड्रोन है. 

मेफेड्रोन एक प्रतिबंधित ड्रग्स है. इस ड्रग्स को केवल इन्हीं दो नामों से नहीं बल्कि इसको ड्रोन, एम-कैट, वाइट मैजिक और बबल जैसे नामों से भी जाना जाता है. 

NDPS एक्ट के तहत इसे 2015 में एक प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में शामिल किया गया क्योंकि इसका चलन तेजी से बढ़ रहा था. 

 'म्याऊं-म्याऊं' ड्रग्स कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे, इस ड्रग्स की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम बताई जाती है.