Jan 17, 2024, 10:12 PM IST

राम मंदिर में जहां विराजेंगे राम लला,  वहां हुई पहली पूजा का Video

Kuldeep Panwar

अयोध्या के राम मंदिर में 550 साल बाद राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस समारोह को भव्य से भी ज्यादा भव्य बनाने के सारे प्रयास हो रहे हैं.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए चल रही तैयारियों के बीच उन सारी वैदिक परंपराओं का भी ध्यान रखा जा रहा है, जो मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले पूरी की जाती हैं.

राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी यानी यही वो जगह होगी, जहां रामलला सदा के लिए विराजमान हो जाएंगे. इस गर्भगृह में गुरुवार को पहली पूजा की गई.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह' में पूजा की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

राम मंदिर गर्भगृह की पूजा के बाद अब यह प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार हो गया है. इसके लिए रामलला की 200 किलोग्राम वजन की मूर्ति भी विवेक सृष्टि परिसर से पुलिस सुरक्षा के बीच ट्रक में लादकर राम मंदिर में पहुंचा दी गई है.

रामलला की मूर्ति को मंदिर लाने से पहले अयोध्या भ्रमण पर ले जाना था, लेकिन ज्यादा वजन देखते हुए उसके बजाय 10 किलोग्राम वजन वाली चांदी की रामलला विराजमान की मूर्ति का भ्रमण कराया गया है.

रामलला की मूर्ति को अयोध्या भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में लाने से पहले सरयू घाट पर ले जाकर आरती की गई है. इसके बाद मूर्ति को हनुमानगढ़ी गेट पर ले जाकर सांकेतिक दर्शन कराया गया.

रामलला की मूर्ति को राम मंदिर के गर्भ गृह में गुरुवार को स्थापित कर दिया जाएगा. हालांकि यह 22 जनवरी तक ढकी रहेगी. इसका अनावरण प्राण प्रतिष्ठा के समय ही होगा.

रामायण की किष्किंधा मानी जाने वाले हम्पी (कर्नाटक में मौजूद) से भी देव विग्रह अयोध्या पहुंचे हैं. हनुमान के जन्म स्थल से इन्हें एक रथनुमा ट्रक में लाया गया है. इन देव विग्रह का भी सरयू तट पर आरती-पूजन हुआ है.