Dec 22, 2024, 08:07 PM IST

अगर सपने में दिख जाए ये सांप तो रातों रात बदल सकती है किस्मत

Rahish Khan

रात में सोते समय हर व्यक्ति सपना दिखता है. इन सपनों का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है.

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार, सपने में दिखा सांप धन से जुड़े संकेत देता है. इनमें कोई लाभ तो कोई हानि पहुंचाता है.

आज हम आपको दोमुंहे सांप के बारे में बता रहे हैं. जिसे दुमई भी कहा जाता है.

दोमुंहे सांप का घर में आना मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है. 

स्‍वप्‍न शास्‍त्र के अनुसार, अगर सपने में दोमुंहा सांप दिखता है तो समझ लें आप कल्पनाओं में जी रहे हैं.

अगर सपने में दो सिर वाला सांप आपका पीछा कर रहा है कि इकका अर्थ है कि आपके अंदर अतीत में दर्दनका अनुभव रहा होगा.

.अगर दोमुंहा सांप आपके घर में घुस रहा है तो समझ लें धन की बारिश होने वाली है