Jun 27, 2024, 10:54 AM IST

युद्ध हारने के बाद रानियों और राजकुमारियों के साथ क्या होता था

Aditya Prakash

एक वक्त था जब दुनिया भर में राजशाही थी, वो राजा-महाराजाओं का दौर था. 

उन दिनों युद्ध होना एक आम बात थी, अक्सर राजा एक-दूसरे की जमीन हड़पने के लिए अक्रमण कर दिया करते थे.

कई बार ये सवाल लोगों के मन में आते हैं कि युद्ध में हार जाने के बाद रानियों और बच्चों का क्या होता था? 

कई युद्धों में राजा के साथ उनकी रानी और राजकुमारियां भी युद्ध में जाती थीं.

यदि राजा पराजित हो जाते थे तो उनकी रानी और राजकुमारी को विजेता राजा की अधीनता स्वीकार करनी पड़ती थी.

कई बार विजेता राजा उनके साथ शादी कर लेते थे, वहीं कई बार उन्हें दासी के तौर पर रहना पड़ता था.

उन्हें उनकी योग्यता के अनुरूप विजेता राजा उन्हें कााम सौंपता था.

कई दफे तो युद्ध के बाद रानी और राजकुमारियों की हत्या कर दी जाती थी. 

कई बार रानी और राजकुमारी खुद से अपना जौहर कर लेती थीं.