Mar 14, 2024, 10:18 AM IST

बेंगलुरु जैसा जल संकट आया तो कैसे दिखेंगे भारत के शहर

Nilesh

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु इस समय भयंकर जल संकट से जूझ रही है

हालात ऐसे हैं कि कई इलाकों में लोगों को नहाने और खाना बनाने का पानी नहीं मिल पा रहा है

लोगों से अपील की गई है कि वे गाड़ी और घर धोने जैसे काम कुछ दिनों तक ना ही करें

ऐसे में हमने AI की मदद से कल्पना की है कि अगर दूसरे शहरों में पानी की कमी हुई तो कैसा नजारा होगा

AI ने दिखाया है कि महानगरों में अगर पानी की समस्या हुई तो भयंकर समस्याएं हो सकती हैं

दिल्ली जैसे शहर में पीने के पानी के लिए भी लोगों को बहुत समस्या हो सकती है

गुरुग्राम और नोएडा जैसे मेट्रो शहरों में अगर पानी की किल्लत हुई तो लोग बेहाल हो जाएंगे

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता नदी के किनारे है लेकिन पानी की कमी हुई तो बुरा हाल हो जाएगा

ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग जल संरक्षण से जुड़े प्रयासों पर काम करें और पानी बचाएं