May 8, 2025, 11:07 PM IST
क्या होता है AWACS?
Raja Ram
भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर है. दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी और हमलों की खबरें आ रही हैं.
इसी दौरान खबर आई है कि भारत ने पाकिस्तान के एक अहम सैन्य सिस्टम AWACS को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है.
अब सवाल उठता है कि आखिर ये AWACS होता क्या है? और क्यों इसे किसी भी देश की आंखें कहा जाता है?
AWACS का पूरा नाम है .Airborne Warning and Control System. यह एक हवाई निगरानी और नियंत्रण प्रणाली है.
AWACS विमानों में एक घूमने वाला रडार डोम होता है जो सैकड़ों किलोमीटर तक दुश्मन की गतिविधियों का पता लगा सकता है.
यह सिस्टम एयरफोर्स को दुश्मन के फाइटर जेट्स, मिसाइलों और अन्य खतरों के बारे में पहले ही अलर्ट कर देता है.
युद्ध की स्थिति में AWACS, कमांड एंड कंट्रोल यूनिट की तरह काम करता है , यानी लड़ाई की दिशा और रणनीति तय करता है.
AWACS को नष्ट करना दुश्मन की निगरानी क्षमताओं को बड़ा झटका होता है. यह रणनीतिक रूप से एक बहुत अहम कामयाबी मानी जाती है.
Next:
ड्रोन हमले कैसे किए जाते हैं?
Click To More..