Jan 21, 2025, 04:19 PM IST
कोबरा और किंग कोबरा में क्या अलग होता है जहर?
Rahish Khan
दुनिया भर में सांपों की 3 हजार से ज्यादा प्रजातियां हैं. इनमें से करीब 367 प्रजातियां भारत में पाई जाती हैं.
सबसे जहरीले सांपों में कोबरा भी शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है कि कोबरा और किंग कोबरा में अलग-अलग होते हैं.
Cobra और King Cobra का नाम भले मिलता-जुलता हो, लेकिन दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है.
दोनों ही सापों की प्रजाति अलग-अलग है. कोबरा की लंबाई 5 से 7 फीट तक होती है.
वहीं, किंग कोबरा की लंबाई 13 से 20 फीट तक हो सकती है. किंग कोबरा घने जंगलों में पाए जाते हैं.
जबकि इंडियन कोबरा कृषि भूमि या आबादी वाले इलाकों में भी देखने को मिल जाते हैं.
इनके भोजन में भी काफी फर्क होता है. किंग कोबरा दूसरे जीवों के अलावा सांपों को भी अपना शिकार बनाता है.
कोबरा का मुख्य भोजन चूहे, मेढक, पक्षी, छिपकली के साथ-साथ उभयचर जीव होते हैं.
किंग कोबरा जंगल में अकेले रहने पसंद करते हैं. वहीं Indian Cobra कभी-कभी अन्य सांपों के साथ रहते देखा जाता है.
Next:
क्या Physics Wallah अलख पांडेय ने आईआईटी क्रैक किया है?
Click To More..