Mar 31, 2024, 06:31 PM IST

क्या है कच्छतीवु द्वीप, जिसका PM मोदी ने मेरठ में किया जिक्र

Rahish Khan

पीएम नरेंद्र मोदी ने मेरठ में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत की.

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस का एक और देश विरोधी कारनामा देश के सामने आया है.

पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था जब कच्छतीवु द्वीप हमारे पास था. लेकिन 4-5 दशक पहले कांग्रेस ने इस अंग को काट दिया और भारत से अलग कर दिया.'

दरअसल, यह भारत के तमिलनाडु और श्रीलंका के बीच एक द्वीप है. जिसे वापस लेने की लगातार मांगें उठती रहती हैं. 

Kachchatheevu Island भारत के रामेश्वरम से 12 मील और जाफना के नेदुंडी से 10.5 मील दूर है. यह लगभग 285 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला है.

हर साल फरवरी और मार्च के महीने में यह एक हफ्ते तक पूजा अर्चना होती है. 1983 में श्रीलंका में छिड़े गृह युद्ध की वजह से यह बंद हो गई थी.

साल 1976 तक भारत इस टापू पर अपना दावा करता था, उस वक्त यह श्रीलंका के अधीन था.

लेकिन उस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति श्रीमाव भंडारनायके के साथ 4 समुद्री सीमा पर समझौते किए थे.

इन समझौतों के तहत कच्छतीवु द्वीप श्रीलंका के पास चला चला गया था. जिसका काफी विरोध भी हुआ.

तमिलनाडु सरकार ने इस समझौते को मानने से इनकार कर दिया था और मांग की कि इस टापू को श्रीलंका से वापस लिया जाए.