Feb 1, 2024, 01:41 PM IST

क्या है लखपति दीदी योजना, जिसकी Budget 2024 में हो रही सबसे ज्यादा चर्चा

Smita Mugdha

इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला केंद्रित योजनाओं का खूब जिक्र किया है. 

इसी के साथ लखपति दीदी योजना के लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी का ऐलान भी कर दिया गया है. 

निर्मला सीतारमण ने बताया कि पहले इस योजना का लाभ 2 करोड़ महिलाओं को दिया जाना था लेकिन अब इसमें 3 करोड़ महिलाओं को कवर किया जाएगा. 

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार यह पहल शुरू की थी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को लाल किले से अपने भाषण के दौरान इस योजना का जिक्र किया था. 

इस योजना के जरिए महिलाओं को टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वे सालाना एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकें.

इस योजना के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराए जाते हैं. उन्हें इसके संचालन और मरम्मत की ट्रेनिंग भी जाती है.

एलईडी बल्ब बनाने और प्लंबिग जैसे काम भी सिखाए जाते हैं ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. 

यह स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है जिसके तहत महिलाओं को ऐसी चीजें सिखाई जाती हैं जो उनके रोजगार का जरिया बने.