Jan 11, 2024, 10:57 AM IST

किस शैली में बन रहा है अयोध्या का राम मंदिर, क्यों खास है नागर शैली

Abhishek Shukla

अयोध्या का राम मंदिर नागर शैली में बन रहा है.

नागर शैली के मंदिर शिखर अपनी ऊंचाई के क्रम में ऊपर की ओर पतले होते जाते हैं.

अयोध्या का राम मंदिर नागर शैली में बने बाकी मंदिरों से अलग है.

राम मंदिर में द्रविड़ शैली का भी इस्तेमाल हुआ है.

अभी तक जो मंदिर निर्माण का घटनाक्रम है उसमें अब तक 392 पिलर, 44 गेट तैयार हुए हैं. साथ ही नागर शैली की वास्तुकला की झलक दिखी है.

नागर शैली उत्तर भारतीय हिन्दू स्थापत्य कला की एक शैली है. आइए जानते हैं इसकी खासियत.

नागर शब्द की उत्पत्ति नगर से हुई है. यह शैली हिमालय से लेकर विंध्य पर्वत माला तक दिख जाती है. 

नागर शैली के मंदिरों की विशेष पहचान आधार से लेकर अट्टालिका तक चतुष्कोणीय संरचना होती है. 

नागर शैली से बने मंदिरों मंदिर में गर्भगृह, मंडप और अर्द्धमंडप होते हैं.