Nov 9, 2024, 02:27 PM IST

किस भाषा का शब्द है चाय, इसे हिंदी में क्या कहते है?

Sumit Tiwari

भारत में अधिकतर लोगों की दिन की शुरूआत चाय के साथ होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय हिंदी नाम नहीं है और चाय किस भाषा का शब्द है.

दरअसल ये शब्द चाइनीज भाषा से लिया गया है.

चीन के राजा शेंग नुंग ने चाय पेय पदार्थ का नाम चा-आ रखा था. 

लेकिन जब इसका ये पदार्थ भारत में प्रचलित हुआ तो इसे चाय के नाम पड़ गया. 

एक प्याला चाय की ताज़गी का मुकाबला कोई भी ड्रिंक नहीं कर सकता.

अंग्रेजी में चाय को टी या टे कहा जाता है. अब सवाल उठता है कि इसका हिंदी क्या नाम है. 

चाय के हिंदी नाम को लेकर कोई भी सटीक जानकारी नहीं है.