May 5, 2025, 01:50 PM IST

भारत में कितने लोग रखते हैं अपना प्राइवेट जेट?

Raja Ram

आज के दौर में प्राइवेट जेट केवल शान का प्रतीक नहीं, बल्कि बिजनेस की दुनिया में समय की बचत का माध्यम बन चुका है.

राजनेता, फिल्मी सितारे और बड़े बिजनेसमैन . ये वो नाम हैं जो अकसर प्राइवेट जेट से सफर करते हैं.

भारत में प्राइवेट जेट रखने का चलन अब तेजी से बढ़ रहा है, खासकर मेट्रो शहरों और कॉर्पोरेट सर्कल में.

 DGCA की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 150 से ज्यादा प्राइवेट जेट पंजीकृत हैं और कई जेट चार्टर सर्विस में भी इस्तेमाल होते हैं.

भारत में कुल मिलाकर 550 से अधिक प्राइवेट विमान हैं, जिनमें जेट और हेलीकॉप्टर दोनों शामिल हैं.

दक्षिण एशिया में भारत के पास सबसे बड़ा निजी जेट बेड़ा है, और एशिया-पैसिफिक में तीसरे स्थान पर है.

मुकेश अंबानी, अजय देवगन, जैसे नामों के पास खुद के प्राइवेट जेट हैं. ये सिर्फ कुछ उदाहरण हैं.

हालांकि सटीक संख्या सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि 100 से ज्यादा भारतीयों के पास खुद का प्राइवेट जेट है.