Sep 2, 2024, 08:07 PM IST

क्राइम की जगह को पीली पट्टी से क्यों घेर देती है पुलिस

Sumit Tiwari

 आपने देखा होगा कि पुलिस क्राइम सीन को  पीली टेप से घेर देती है. 

ऐसा केवल भारत में नहीं बल्कि अमेरिका जैसे देशों में भी होता है. 

लेकिन आपने कभी सोचा है कि पुलिस क्राइम सीन पर पीले रंग का ही इस्तमाल क्यों करती है.

दरअसल पीले रंग को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार चुना गया है. 

पीला रंग आंखों के लिए सबसे जल्दी दिखने वाला और ध्यान खींचने वाला रंग होता है.

दूसरी तरफ पीले रंग को चेतावनी और सावधानी का प्रतीक भी माना जाता है. 

कानून के मुताबिक ये रंग संदेश देता है कि उस जगह पर कोई कानूनी कार्यवाही चल रही है. 

इस रंग का उपयोग केवल क्राइम सीन पर ही नहीं कई और जगहों पर भी होता है.