Dec 13, 2024, 03:00 PM IST
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का क्या है पुराना नाम
Sumit Tiwari
भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) है.
लेकिन क्या आप जानते है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इस नाम से पहले किस नाम से जाना जाता था.
आज हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बारें में कुछ चीजें बताने जा रहे हैं.
पहले यह बैंक एसबीआई के नाम से नहीं जाना जाता था.
इस बैंक का पुराना नाम इंपीरयल बैंक ऑफ इंडिया था.
एक और खास बात यह है कि इंपीरियल बैंक भी 3 बैंकों के मर्जर से मिलकर बना था.
इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को 1 जुलाई 1955 को भारतीय स्टेट बैंक बनाया गया था.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..