Jan 8, 2025, 08:50 PM IST

क्या हिंदू रानियों का मुगल हरम जैसा था रहने का ठिकाना?

Rahish Khan

भारत के इतिहास में राजा-महाराजाओं के रहन-सहन और उनके जीवनशैली के बारे में बहुत चर्चा की जाती है.

उस दौरान राजाओं की एक से ज्यादा रानियां और दासी हुआ करती थीं. युद्ध जीतने के बाद उनकी महिलाओं को अपने साथ ले आते थे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी सारी महिलाओं को राजा-महाराज कहां रखते थे?

मुगल काल में बादशाह में अपनी रानियों को हरम में रखते थे. हरम में बादशाह के अलावा किसी अन्य मर्द को जाने की इजाजत नहीं होती थी.

लेकिन हिंदू राजाओं की प्रथा थोड़ी अलग थी. वह रानियों और अन्य महिलाओं को अलग-अलग महलों में रखते थे.

मुगल शासकों की तरह हिंदू राजाओं की भी कई पत्नियां हुआ करती थीं. किसी राज्य को जीतने के बाद उनकी महिलाओं से शादी करके ले आते थे.

हिंदू रानियों के रहने के लिए खास तरह का महल निर्माण कराया जाता था, ताकि वह वहां सुरक्षित रह सकें.