Feb 25, 2025, 10:30 PM IST
कहां रखा है वो प्याला जिससे शाहजहां छलकाते थे जाम
Rahish Khan
मुगल बादशाह शाहजहां को जब भी याद किया जाता है तो सबके जहन में ताजमहल, लाल किला, जामा मस्जिद आते हैं.
लेकिन इन खूबसूरत इमारतों के अलावा भी शाहजहां के खजाने में एक से बढ़कर एक अनमोल चीजें थीं.
इनमें एक उनका प्याला था. जिसपर सोने की परत और बेशकीमती रूबी जड़ी हुई थी.
यह बेशकीमती प्याला आज भी कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में सुरक्षित मौजूद है.
कहा जाता है कि इस प्याले में Shah Jahan जाम छलकाते थे. हालांकि, इसके कोई प्रमाण नहीं कि यह मुगल बादशाह शराब पीते थे.
इसे शाहजहां का वाइन कप के नाम से भी जाना जाता है. इस प्याले की अनुमानित कीमत 500 से 1000 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.
इस वाइन कप को ज्वेलरी और नक्काशीदार डिजाइन के साथ बनाया गया है. इसमें जड़ाऊ शैली का बेहतरीन समावेश दिखता है.
शाहजहां इस प्याले को बेहद खास अवसरों पर इस्तेमाल करते थे. इस कप की खूबसूती देख लोग चौंक जाते हैं.
Next:
कौन हैं नीतू मैम जो विकास दिव्यकीर्ति जितनी ही हैं पॉपुलर
Click To More..