Dec 23, 2023, 08:41 AM IST

कहां था राम का ननिहाल, आज भी वहां है कौशल्या माता का मंदिर 

Smita Mugdha

भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ और वहां उनके नाम पर कई मंदिर हैं. क्या आप जानते हैं कि उनका ननिहाल कहां था?

श्रीराम का अपने ननिहाल से काफी लगाव था और बचपन में काफी वक्त उन्होंने अपने ननिहाल में भी बिताया था. 

श्रीराम के ननिहाल में आज भी माता कौशल्या के नाम पर एक मंदिर है जिसके दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

प्रभु श्रीराम की माता महाकौशल के राजा भानुमंत की बेटी कौशल्या थीं जिनका जन्म चंद्रपुरी में हुआ था. 

चंद्रपुरी में आज भी कौशल्या का एक मंदिर है और यह जगह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 17 किमी. दूर है. 

छत्तीसगढ़ के जंगलों में भी प्रभु श्रीराम ने लक्ष्मण और सीता के साथ काफी वक्त वनवास के दौरान बिताया था.

छत्तीसगढ़ में आज भी प्रभु श्रीराम को उनके नवासे के तौर पर माना जाता है और कई लोकगीतों में इसका जिक्र होता है.

कहा जाता है कि दशरथ और कौशल्या के विवाह में भानुमंत ने उपहार के तौर पर दशरथ को 10,000 गांव दिए थे.

छत्तीसगढ़ में प्रभु श्रीराम और माता जानकी के लिए कई मंदिर हैं लेकिन कौशल्या के नाम पर एक ही मंदिर है.