Jan 9, 2025, 01:15 PM IST
भारत में कहां से आए थे मुगल, यहां रुकने के पीछे का क्या था कारण?
Akanchha Singh
मुगल वंश का संस्थापना भारत में बाबर ने किया था.
वहीं बाबर ने भारत पर 1520 से लेकर 1524 तक 4 बार आक्रमण किया था.
लेकिन बाबर को सफलता पांचवें आक्रमण में मिली थी.
बता दें कि भारत ने मुगल साम्राज्य का बीजारोपण पानीपथ के प्रथम युद्ध में विजयी होने के बाद से किया था.
भारत में मुगलों को शासन 1526 से 1707 तक माना जाता है.
बाबर भारत फरगना से आया था. वहां वह 12 साल की उम्र में सिंहासन पर बैठ गया था.
बता दें कि मध्य एशिया में बाबर की बार-बार पराजय हुआ था.
इन कारणों की वजह से ही भारत( दक्षिण पूर्व) की तरफ अपने भाग्य को आजमाना पड़ा.
बाबर ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि उसे भारत पसंद नहीं था, लेकिन उनका उद्देश्य धन था.
भारत में विजय के बाद से ही मुगलों अपना निवास बना लिया था.
Next:
विकास दिव्यकीर्ति का Triple 8 Formula, इसे फॉलो कर बन जाएंगे IAS
Click To More..