Feb 1, 2024, 12:29 AM IST

इस गुफा में हुआ था हनुमान का जन्म 

Kavita Mishra

भगवान राम और उनसे जुड़ी कहानियों पर भी खूब बात होती रहती है. मर्यादा पुरषोत्तम के परम भक्त हनुमान जी कि कहानी भी दिलचस्प है. 

आज हम आपको हनुमान के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं कि हनुमान जी का जन्म किस स्थान पर हुआ था.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमानजी का जन्म झारखंड राज्य के गुमला जिले के आंजन गांव की एक गुफा में हुआ था.

आंजन गांव में ही माता अंजनी निवास करती थीं और इसी गांव की एक पहाड़ी पर स्थित गुफा में रामभक्त हनुमान का जन्म हुआ था.

 इसी विश्वास के साथ यहां की जनजाति भी बड़ी संख्या में भक्ति और श्रद्धा के साथ माता अंजनी और भगवान महावीर की पूजा करती है.

यहां बालक पवन सुत हनुमान को माता अंजनी की गोद में लिए हुए एक पत्थर की प्राचीन मूर्ति स्थापित है.

ये मंदिर आज भी प्राकृतिक गुफा स्वरूप में अंजन पर्वत पर मौजूद है.

कहा जाता है कि मां अंजना भगवान शिव की बड़ी भक्त थीं. वह हर दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती थीं और उनकी पूजा करने की विधि भी विशेष थी. 

आज भी इस क्षेत्र में 365 शिवलिंग और तालाब मौजूद हैं. तुलसीदास की रामचरितमानस किताब में किष्किंधा कांड में अंजन पर्वत का उल्लेख मिलता है.