May 30, 2024, 11:38 PM IST

वो 3 कारण जिनसे परेशान होकर हिंदुस्तान से भाग जाना चाहता था बाबर

Rahish Khan

भारत में मुगलों ने 200 साल से अधिक समय तक राज किया. हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी.

बाबर ने 1519 से 1526 ईस्वी तक भारत पर 5 बार आक्रमण किया था, तब जाकर उन्हें जीत मिली.

बाबर ने 1526 में पानीपत के युद्ध में दिल्ली सल्तनत के अंतिम सुल्तान इब्राहिम लोदी को हराया था.

इसके बाद 1527 में खानवा, 1528 में चंदेरी और 1529 में घाघरा युद्ध को जीतकर बाबर ने अपने साम्राज्य की नींव मजबूत कर ली.

दिलचस्प बात यह है कि भारत में मुगलों की नींव भले ही बाबर ने रखी हो लेकिन उन्होंने लंबे समय तक राज नहीं किया.

बाबर ने मात्र 4 साल 250 दिन शासन किया. लेकिन इस दौरान वो कई बार हिंदुस्तान से भागना चाहते थे.

दरअसल, बाबर को भारत की तीन चीजों ने ज्यादा परेशान कर रखा था. इनमें एक थी यहां की गर्मी, दूसरी कड़कडाती ठंड और तीसरी धूल भरी हवा.

उनके शासन में गर्मी, ठंड और धूल से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किए गए, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी.

फिर कुछ समय बाद किसी ने महल के अंदर बाथहाउस बनवाने की सलाह दी. बादशाह को बताया गया कि इससे मौसम की मार से बचा जा सकता है. 

बाथहाउस के लिए मोटी दीवारें बनवाई गईं, जो गर्मी में ठंडी रहती थीं. कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए पत्थरों से बाथ चैंबर बनवाए गए.