Jul 4, 2025, 09:42 AM IST
भारत के इस राज्य में होते हैं इच्छाधारी नाग-नागिन
Anamika Mishra
फिल्मों से लेकर TV सीरियल तक हमें नाग-नागिन की कहानियां देखने और सुनने को मिलती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में नाग-नागिन देखने को मिलते हैं.
भारत के कई ऐसे राज्य हैं जहां इच्छाधारी नाग-नागिन होने का दावा किया जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक नाग गुफा है.
बताया जाता है कि यहां के लोगों के सपने में नाग-नागिन आते हैं.
छत्तीसगढ़ के ही बस्तर के राजपुर में पुराने महल में इच्छाधारी नाग-नागिन होने का दावा किया जाता है.
माना जाता है यहां नाग-नागिन पुराने खजाने की हिफाजत करते हैं.
माना जाता है झारखंड की राजधानी रांची में एक तलाब है जहां इच्छाधारी नाग-नागिन रहते हैं.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है.
Next:
गर्लफ्रेंड को होली के रंग में रंगने से पहले करें ये काम
Click To More..