Mar 22, 2024, 07:44 PM IST

भूटान से पहले किन देशों ने दिया है पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान

Kavita Mishra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज भूटान पहुंचे. पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नांग्याल वांगचुक ने प्रधानमंत्री मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो' से सम्मानित किया.

भूटान के राजा ने 17 दिसंबर, 2021 को 114वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान ही सम्मान की घोषणा की थी. 

आज हम आपको बताएंगे कि अब तक किन देशों ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 14 देशों ने अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया है. 

पीएम मोदी को साल 2016 में अफगानिस्तान द्वारा स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान, फरवरी 2018 में फिलिस्तीन द्वारा ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन, अक्तूबर 2018 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा यूएन चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड दिया गया था.

2019 में यूएई द्वारा ऑर्डर ऑफ जायद और अप्रैल 2019 में ही रूस द्वारा ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू अवार्ड से सम्मानित किया गया था. 

2020 में अमेरिका ने पीएम मोदी को लीजन ऑफ मेरिट सम्मान से सम्मानित किया. दिसंबर 2021 में भूटान द्वारा ऑर्डर ऑफ द ड्रैगन किंग दिए जाने की घोषणा की गई थी. 

मई 2023 में पीएम मोदी को पलाऊ गणराज्य द्वारा एबाकल पुरस्कार, मई 2023 में ही फिजी में पीएम मोदी कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी और मई 2023 में पापुआ न्यू गिनी द्वारा कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू से सम्मानित हुए थे.

जुलाई 2023 में फ्रांस ने पीएम मोदी को लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया था. जून 2023 में उन्हें मिस्र में ऑर्डर ऑफ द नाइल सम्मान मिला.